शहीद जवान के परिवार को सरकारी नौकरी और दस लाख रुपये देने की घोषणा: रघुवर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुलवामा में शहीद हुए झारखण्ड के वीर सुपूत गुमला निवासी विजय सोरेंग के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। दास ने कहा कि शहीद जवान के साथ झारखंड का हर नागरिक खड़ा है। उनकी कुर्बानी को झारखंड हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दस लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।