कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 18 जवान शहीद, 12 से अधिक घायल
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बिहार दौरा टल गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद वहां कल जानेवाले हैं. गौरतलब है कि कल राजनाथ सिंह बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में आनेवाले थे. राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर बीजेपी ने बड़ी तैयारी की थी.लेकिन इस बीच आतानाकी हमले में दर्जनों जवानों की शहादत के राजनाथ सिंह के कल पुलवामा जाने का कार्यक्रम बन गया है. ऐसे में उनका पटना दौरा टल सकता है, हालांकि अभी आधिकारिक रुप से इसकी घोषणा नहीं की गई है.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर CRPF की बस को उड़ा दिया. इस हमले में 20 CRPF जवान शहीद हो गए हैं. गौरतलब है कि आज जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को अपना निशाना बनाया है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में CRPF जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए और 12 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाटी में लम्बे समय बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हमला तब हुआ जब CRPF के 2500 के करीब जवान दर्जन भर गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थे. सड़क पर एक चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. कार हाईवे पर खड़ी थी. जैसे ही सुरक्षाबलों का काफिला कार के पास से गुजरा, उसमें ब्लास्ट हो गया. इस दौरान काफिले पर फायरिंग की भी खबर है. इस हमले में 12 सीआरपीएफ जवानों की मौत गई.ये बिस्फोट रिमोट कण्ट्रोल के जरिये किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर CRPF की बस को उड़ा दिया। इस हमले में 20 CRPF जवान शहीद हो गए हैं.