बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा फिलहाल टली, कट ऑफ के आधार पर होगा एग्जाम
सिटी पोस्ट लाइव : 21 फरवरी को होने वाली बिहार न्यायिक परीक्षा टल गई है. वहीँ अब यह परीक्षा कट ऑफ के आधार पर ली जाएगी. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी कर बिहार सरकार के नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अब पुराने नियमों के आधार पर इस साल की परीक्षा होगी. कोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी को परीक्षा करवाने काे लिए 6 हफ्ते का समय दिया है. बताते चलें कि नये नियम में कटऑफ की जगह परसेंटेज का नियम था.
यानि अब यह परीक्षा कट ऑफ के नियम के आधार पर ही होगी. बीपीएससी ने 27-28 नवंबर, 2018 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद सात जनवरी को परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था. जारी रिजल्ट में 1100 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जबकि सीटों की संख्या 1800 है. शेष सीटें खाली रह गयी हैं. इन पर चयन के लिए आरक्षण कोटि से उन लोगों का चयन होने वाला था, जो आरक्षण कोटि में शामिल हैं और पांच फीसदी अंकों की सीमा के अंदर आते हैं. मुख्य परीक्षा 21 फरवरी को होने को होने वाली थी.