सिटीपोस्टलाईव:ऑनलाइन फॉर्म अगर आप भर रहे हैं तो सावधान ! आप लिखेगें कुछ और डिफाल्ट में लिखा जाएगा कुछ और .ऐसा ही हुआ रविवार को आयोजित नीट की परीक्षा में. ऑनलाइन आवेदन करते समय साइबर कैफे संचालकों ने ऐसी गलती किया कि सैकड़ों परीक्षार्थियों के सेंटर ऑप्शन में पटना के बदले पाटन पर क्लिक हो गया.इस कारण हॉल टिकट पर पाटन प्रिंट हो गया .इस एक छोटी सी गलती की वजह से बिहार के सैकड़ों परीक्षार्थी पटना की जगह 1500 किलोमीटर दूर पाटन परीक्षा देने को मजबूर होना पड़ा .
छात्रों ने नीट के फॉर्म में इस गलती की सूचना लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सूचना देते हुए परीक्षा केंद्र बदलने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को ई-मेल भी किया गया.लेकिन सीबीएसई अधिकारियों ने केंद्र बदलने से इनकार आर दिया.मजबूरी में 1500 किलोमीटर की दूर तय कर परीक्षा देने के लिए पाटन आना पड़ा.पटना में सीबीएसई के जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार प्रवेश पत्र में दर्ज केंद्र पर ही अभ्यर्थी को परीक्षा देनी है. कुछ अभ्यर्थी केंद्र बदलने के लिए आवेदन दिए थे, जिसे बोर्ड ने पूर्व में ही सर्कुलर जारी कर स्पष्ट कर दिया था.