City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड के 70 हजार पुलिसकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड के 70 हजार पुलिसकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने अपने चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा राज्य के 70 हजार पुलिसकर्मियों ने 12 फरवरी से तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। 20 फरवरी को सामूहिक उपवास पर रहेंगे। जबकि 28 फरवरी से 4 मार्च तक पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे। गौरतलब है कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और झारखंड पुलिस फोर्थ ग्रेड एसोसिएशन सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। उनकी मांगों में 13 महीने का वेतन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप भत्ता और शहीद पुलिसकर्मियों केतों को नौकरी प्रमुख है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.