CM नीतीश ने कहा- ‘हम इस उम्र में इतना खटते हैं आप क्यों नहीं काम कीजिएगा?
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को साफ़ कह दिया है कि काम तो करना पड़ेगा.मुख्यमंत्री ने कहा- ‘काम कीजिए काम, काम नहीं कीजिएगा तो ये नहीं चलेगा.’ ये चेतावनी अपने कर्मचारियों को देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ़ कर दिया कि बिहार को विकास के जिस पथ पर वह ले जाने का सपना देख रहे हैं उसे पूरा करने की राह में अगर कोई अधिकारी अड़चन खड़ा करता है तो उसकी खैर नहीं.मुख्यमंत्री ने साफ़ कहा- बर्दास्त नहीं करेंगे काम में कोताही, छोटा कर्मचारी हो या बड़ा, सभी नपेंगे.
नीतीश कुमार ने अधिकारियों को चेतावनी और मीठी झिड़की देते हुए बैठक की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘हम इस उम्र में इतना खटते हैं. आप क्यों नहीं काम कीजिएगा, काम तो करना होगा. ग्रामीण कार्य विभाग के उद्घाटन और शिलान्यास के मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि बिहार के किसी भी गांव से पटना 5 घंटे के अंदर पहुंच जाएं, इस लक्ष्य को किसी भी सूरत में पूरा करना है. सीएम ने सबसे पहले अपने अंदाज में सरकार की प्राथमिकताएं गिनवा दीं. साथ ही अधिकारियों के लक्ष्य तय कर दिए. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी पूरी निगरानी भी वो खुद करते रहेंगे.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश ने ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों के 5452 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का शिलान्यास किया. आपको याद होगा जब नीतीश कुमार कुछ दिन पहले सड़कों का निरीक्षण करने निकले थे तो कई जगहों पर उन्होंने बेहद खराब सड़कें देखी थीं. इसको लेकर जब उन्होंने जानकारी मांगी तो शाम तक सड़क का मरम्मत कार्य पूरा हो गया था. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सड़कों की मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई जायेगी. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप नहीं देखिएगा तो कौन करेगा. ये दिमाग तो होना चाहिए ना. नीतीश कुमार के तेवर से साफ है कि चुनावी साल में विकास के मुद्दे पर ही वे जनता के बीच जाना चाहते हैं. ऐसे में अगर अधिकारियों की गलती से उनके सपने में व्यवधान आएगा तो जिम्मेदार अधिकारी बचेगें नहीं..
यह भी पढ़ें – जमानत मिलने के बाद थाने से छूटे उपेन्द्र कुशवाहा, गिरफ्तारी देने गये थे कोतवाली थाना