केंद्रीय HRD मंत्री जावड़ेकर का बड़ा ऐलान, 12वीं के बाद ही होगी बीएड की पढ़ाई
सिटी पोस्ट लाइव : मानव संसाधन विभाग ने एक बहुत ही अहम् फैसला लिया है.अब बीएड करने के लिए आपको स्नातक की डीग्री लेने की जरुरत नहीं है. अब केंद्र सरकार ने शिक्षण कार्य और शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बीएड की डीग्री से संबंधित अहम् फैसला ले लिया है. अब सर्कार ने अगले साल से शिक्षा में स्नातक (बीएड) का कोर्स चार साल का करने की घोषणा कर दी है. अब छात्र इंटर के बाद ही बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन करा सकते हैं. हालांकि अब यह कोर्स चार वर्ष का होगा.
गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि देश में पढ़ाने का स्तर गिरता जा रहा है, क्योंकि अब इस क्षेत्र को वही लोग चुनते हैं, जिनके पास कोई और विकल्प नही बच जाता है. जावड़ेकर ने कहा है कि पढ़ाने का काम लोगों की पहली पसंद होना चाहिए. यह एक व्यावसायिक चुनाव होना चाहिए, न कि जब कैरियर में कुछ करने को नहीं मिल रहा है तब बीएड को अपनाया गया कार्य हो. उन्होंने इसके लिए अगले साल से चार साल के बीएड कोर्स को शुरू करने का एलान कर दिया है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को संबोधित करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फेल न करने की नीति के चलते दस सालों में शिक्षा का स्तर गिरा है.ऐसे में अब अगले साल से 15-20 राज्य नो डिटेंशन नीति के बाद कक्षा 5 से आठ तक के लिए परीक्षा कराएंगे. बीएड को लेकर उन्होंने कहा कि बीएड तीन माध्यमों BA, B.sc और BCom में किया जाएगा और ये कोर्स अब चार साल के होंगे. इससे छात्रों का एक वर्ष बचेगा, क्योंकि अब वो इसे 12 वीं के बाद ही कर सकेंगे.इस फैसले से शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखनेवाले लोग बेहद खुश है.