आरा : जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प, मारपीट के बाद जमकर चली गोलियां
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के भोजपुर में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर हिंसक झड़प सामने आई है. इस हिंसक झड़प में न सिर्फ मारपीट बल्कि जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में जहां दो लोगों को गोली लगी है वहीं मारपीट में मुखिया समेत करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी बताएं जा रहे हैं. बताया जात है कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में गुरुवार को मुखिया उपेन्द्र सिंह आरा सिविल कोर्ट किसी काम से आ रहे थे इसी बीच गांव के नामजद लोगों द्वारा पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर मुखिया के साथ मारपीट की. देखते ही देखते मारपीट के बाद वहां गोलीबारी होने लगी जिसमें अलीपुर गांव निवासी स्वर्गीय श्रीराम सिंह के पुत्र ढ़ुनमुन सिंह और जमीरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र राजू यादव को गोली लग गई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार जख्मी लोगों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस हिंसक झड़प के बाद मुखिया की लाइसेंसी राइफल भी नामजद लोगों द्वारा छीन ली गई है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण के साथ मामले की छानबीन में जुट गई है. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन लगातार इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में जुटी है, लेकिन आपसी रंजिश और जमीनी विवाद रोज न रोज किसी की जिन्दगी छिनने में जुटी रहती है.