रिलायंस JIO दे रही कॉलेज स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने का मौका, आज ही करें अप्लाई

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाइव:रिलायंस जिओ ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब एजुकेशन सेक्टर में भी अपना विस्तार कर रही है| अभी कुछ ही दिन पहले जिओ ने युवाओं के लिए 20,000 पद के लिए वैकेंसी निकाली थी| इसी क्रम में अब जिओ ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आयी है| रिलायंस जियो ने पूरे देश में कॉलेज में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए शानदार मौका लेकर आयी है| कंपनी द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल चैंपियन कार्यक्रम के तहत मई से लेकर के जुलाई के बीच स्टूडेंट इंटर्नशिप कर सकते हैं| इसके लिए उन्हें 16 से 21 हजार रुपये बतौर प्रोत्साहन राशि के तौर पर भी दिए जाएंगे| इसके लिए स्टूडेंट  को रिलायंस जियो की वेबसाइट careers.jio.com पर जाकर आवेदन करना होगा| आवेदन करने के बाद कंपनी एक औनलाइन असेसमेंट टेस्ट लेगी जिसके बाद चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग पर रखा जाएगा| ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जियो की तरफ से उनको प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा| वहीँ ट्रेनिंग के दौरान उन विद्यार्थियों को लघु और मध्यम उद्योगों में काम सिखाया जाएगा, जिससे उनको पता चल सकेगा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी से बिजनेस करना कितना सरल हो गया है|

Share This Article