लालू की तबीयत फिर से खराब, किडनी के बाद अब लीवर का बढ़ा एंजाइम
सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबियत एकबार फिर से खराब हो गई है. रिम्स के डॉक्टर लालू की बिगड़ रही तबीयत को लेकर परेशान हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव के किडनी के बाद अब लीवर में प्रॉब्लम आ गया है. डॉक्टरों के मुताबिक लालू के लीवर में एंजाइम बढ़ा हुआ है. लालू यादव को तेल-घी खाने पर रोक लगा दी गई है.
लीवर में खराबी की वजह से लालू यादव का बीपी भी लगातार ऊपर नींचे होता रहता है. लालू यादव का बीपी का दवा चल रहा है.उनके अनियंत्रित शुगर लेवल से इंसुलिन की मात्रा भी बढ़ गई है. फिलहाल लालू यादव का रांची रिम्स में इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर लगातार उनको लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी कर रहे हैं.RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी की समस्या है. किडनी की समस्या के कारण ही उनकी तबीयत गाहे-बगाहे खराब होते रहती है. डॉक्टरों द्वारा लालू के इलाज को लेकर काफी सतर्कता बढ़ती जा रही है. लेकिन इलाज और उपचार के बावजूद उनके स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले लालू पेइंग वॉर्ड के आगे टहल रहे थे तभी उन्हें चक्कर आ गया था. लालू को चक्कर आने के बाद यूनिट इंचार्ज डा. उमेश प्रसाद ने फौरन डॉक्टरों की टीम के साथ पहुँच कर लालू के शुगर लेवल की जांच की थी. BP और ECG की भी जांच हुई. जांच में उनका BP बढ़ा हुआ पाया गया.लालू यादव की तबियत ठीक नहीं होने से उनके परिजन चिंतित हैं. बेहतर ईलाज के लिए उन्हें जमानत पर छोड़ने की मांग कर रहे हैं. लेकिन कोर्ट से अभीतक इजाजत नहीं मिल पा रही है.