सहरसा के विनय कुमार उर्फ मुन्ना ने मारी बाजी, बने एसडीएम
सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं कि हौसला और जुनून हो, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। सच्ची मिहनत और समर्पित लगन अमूमन मीठा फल देकर जाती है। सहरसा जिला मुख्यालय के गौतम नगर वार्ड नंबर 13 निवासी विनय कुमार उर्फ मुन्ना ने बीपीएससी की 60-62वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर एसडीएम के पद को हासिल किया है। विनय मूल रूप से सुपौल जिले के सोल्हनी गांव के रहने वाले हैं। रिटायर्ड शिक्षक चंद्रानंद पाठक और गृहणी मीरा देवी के पुत्र विनय की इस सफलता से परिजनों सहित शुभचिंतकों में काफी हर्ष है। यही नहीं गाँव वालों के साथ-साथ मुहल्ले वासियों में भी खुशी की लहर दौड़ रही है। विनय ने प्रारम्भिक शिक्षा सहरसा से ही ली। मुहल्ले में मुन्ना नाम से चर्चित विनय ने जिला स्कूल सहरसा से मैट्रिक और एमएलटी कॉलेज सहरसा से स्नातक की डिग्री हासिल की ।फिर दिल्ली में रह कर कड़ी मेहनत से तैयारी कर यह सफलता अर्जित की है।
गौरतलब है कि इस सफलता से पूर्व पारिवारिक दबाब और घर की जरूरत की वजह से मुन्ना की शादी कर दी गयी थी ।यह सफलता मुन्ना ने विवाहोपरांत हासिल की है सफलता का श्रेय विनय ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के त्याग व तपस्या, बहन सरिता, पूजा, बहनोई अनिल कुमार राय, राकेश रंजन, हिन्दुस्तान अखबार के सहरसा के पत्रकार मित्र रंजीत और रौशन के मार्गदर्शन, प्रेरणा और उनके असीम प्यार को दिया है। विनय ने अपनी पत्नी अमृता के भाग्य और उसके सहयोग को इस कामयाबी में अहम भूमिका बताई है। विनय का कहना है कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रचित्त होकर प्रयास करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। वाकई जब मंजिल तय कर लें और उसे पाने के लिए हर ईमानदार प्रयास किया जाए, तो सफलता निसन्देह कदम चूमती है।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट