बिहार की बेटी मधुमिता ने विदेश में लहराया परचम, गूगल में मिला 1 करोड़ का पैकेज

City Post Live - Desk

 सिटीपोस्टलाइव: पटना के खगौल में रहने वाली मधुमिता ने बिहार का नाम पुरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रोशन किया है| मधुमिता को विश्व की सबसे मशहूर कंपनी गूगल ने एक करोड़ के पैकेज पर हायर किया है|मधुमिता ने बताया कि उन्होंने गूगल में काम करने का संकल्प लिया था और उसके लिए 5-6 महीने से तैयारी कर रही थी|  उन्होंने कहा कि मर्सिडीज व अमेजोन जैसी बड़ी कंपनियों से भी उन्हें ऑफर आया था लेकिन उनका सपना गूगल में ही ज्वाइन करने का था|मधुमिता के  परिवार में कुल पांच लोग हैं मधुमिता के पापा कुमार सुरेंद्र शर्मा हाजीपुर आरपीएफ में सहायक कमांडेंट हैं | बहन रश्मि कुमारी इंदौर अरविन्दा कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं तो छोटा भाई हिमांशु शेखर बेंगलूर के आरबी कॉलेज से इंजीनिर्यंरग कर रहा है|  खगौल की रहने वाली मधुमिता को विश्व की सबसे नामचीन कंपनी गूगल ने 7 राउंड के इंटरव्यू के बाद चयन किया| मधुमिता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पटना के वाल्मी स्थित डीएवी स्कूल से की है| उसके बाद राजस्थान के जयपुर स्थित आर्या कॉलेज ऑफ इंजीनिर्यंरग से बीटेक किया और बेंगलूर के एक स्टार्टअप कंपनी में काम शुरू कर दिया| मधुमिता ने सिटीपोस्टलाइव से बात करते हुए बताया कि गूगल में सेलेक्ट करने के लिए कंपनी ने ढाई महीने तक 7 राउंड का इंटरव्यू लिया जो अलग -अलग देशों से होते थे। ये इंटरव्यू ऑनलाइन होते थे। स्विट्जरलैंड से 3 इंटरव्यू हुआ तो सिंगापूर  से 1 और सिडनी से 2 इंटरव्यू हुआ। उसके बाद बेंगलूर में एक इंटरव्यू लिया गया था जिसके बाद मधुमिता का चयन गूगल के लिया किया गया|

Share This Article