शिल्प व्यापार मेला में हैंडलूम और गुजराती सामान लोगों के आकर्षण का केंद्र
रामगढ़ के फुटबॉल मैदान में लगा है मेला, महिलाओं की उमड़ रही भीड़
शिल्प व्यापार मेला में हैंडलूम और गुजराती सामान लोगों के आकर्षण का केंद्र
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित शिल्प व्यापार मेले में हैंडलूम और गुजराती समाज द्वारा बनाए गए सामान लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सोमवार को मेले में महिलाओं की काफी भीड़ रही। महिलाओं को श्रृंगार के सामान और के साथ ही सोफे और कालीन काफी लुभा रहे हैं। मेला के आयोजको ने बताया कि आज के समय में स्वदेशी और हैंडीक्राफ्ट सामानों की डिमांड काफी है। हर जगह ऐसी एंटिक और हाथ से बनीं चीजें लोगों के घरों में आकर्षण का केन्द्र बनी रहती है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प विभाग के करीब 90 कुशल शिल्पकार अपनी 75 हजार कलाकृतियों का प्रदर्शन मेला में कर रहे हैं। गुजरात, मुंबई, कोलकोता, राजस्थान, जयपुर, वाराणसी, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के एक से बढ़कर एक वस्तुओं को रखा गया है। साथ ही बच्चों के लिए डांसिंग झूला, ड्रैगन, बड़ी नाव, तारामची आदि मनोरंजन के लिए रखे गये है। रविवार को शिल्प व्यापार मेला का उद्घाटन छावनी परिषद् के सीईओ सपन कुमार ने किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोग विदेशी वस्तुएं इस्तेमाल कर रहे हैं, पर हैंडलूम आज भी अपनी अलग जगह रखता है। गुजराती समाज हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम डेवलपमेंट संस्था रांची की ओर से आयोजित होने वाले शिल्प व्यापार मेला में कुशल कारीगरों को भी बेहतर मंच और बाजार मिलेगा ताकि लोग ऐसे वस्तुओं को देखें और ज्यादा से ज्यादा उनका इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश में ही स्वदेशी वस्तुओं की भरमार है। यहां के कुशल कारीगर अन्य देशों में धूम मचा रहे हैं।
Comments are closed.