सीआरपीएफ जवान ने रक्तदान कर घायल नक्सली को दिया नया जीवन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ज़िंदग़ी और मौत से जूझ रहे नक्सली को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने रक्तदान कर उसे नया जीवन दिया। सीआरपीएफ की 133 वाहिनी के एक जवान राजकमल ने खूंटी के अड़की में हुई मुठभेड़ में घायल नक्सली शोमु पूर्ति को सोमवार को रक्तदान कर उसकी जान बचा ली। 29 जनवरी को पुलिस बल और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान के दौरान अड़की थाना क्षेत्र के मुरहू क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में घायल नक्सली शोमू पूर्ति को पुलिस इलाज के लिए रिम्स लेकर आई जहां उसका इलाज शुरू हुआ। इसी दौरान सीआरपीएफ जवान को पता चला कि घायल नक्सली को तत्काल खून की ज़रूरत है, उसने रक्तदान कर उसकी जान बचा ली।