उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट- ‘मारने वाले से बचाने वाले के हाथ लम्बे होते हैं’

City Post Live

उपेंद्र कुशवाहा ने किया ट्वीट- ‘मारने वाले से बचाने वाले के हाथ लम्बे होते हैं’

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार को रालोसपा के बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर राजभवन मार्च के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल उसके सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा अब ईलाज के बाद घर वापस आ गए हैं. इस मार्च में पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दी थी. इस लाठीचार्ज में कुशवाहा घायल हो गए थे. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत अब ठीक हो गई है. वे अस्पताल से वापस अपने घर आ गए हैं. घर आने के बाद कुशवाहा ने ट्वीट कर शुभचिंतकों सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है.

सोमवार को उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर के लिखा, ‘ख़ुदा का शुक्र है, अस्पताल से घर वापस आ गया. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने वाले सभी साथियों, दोस्तों, शुभचिंतकों, चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, नेताओं एवं आमजनों के प्रति आभार.’

वहीं दूसरा ट्वीट कर इस इस हमले को जानलेवा बताया. उन्होंने कहा, ‘हमला तो जानलेवा था, परन्तु मारने वाले से बचाने वाले के हाथ लम्बे होते हैं. हृदय से अपने उन साथियों का आभार, जिन्होंने पुलिस की लाठी और मेरे बीच आकर अपने-अपने सर फोड़वा लिए और मेरी जान बचा दी. शेष भगवान का आशीर्वाद और आप सभी की दुआएं काम आ गयी.

वहीं कुशवाहा ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा –

हमारा तो संकल्प है…..!

कदम हमारा नहीं रुकेगा,

हमला चाहे जितना हो….

शिक्षा में सुधार करेंगे..…करके रहेंगे .

बादलों ने फिर आज साजिश की,

जहाँ मेरा घर है वहीं बारिश की .

फलकों की ज़िद है बिजलियां गिराने की,

तो हमारी भी ज़िद है आशियाना वहीं पर बनाने की .

गौरतलब है कि शनिवार को रालोसपा ने बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ जन आक्रोश मार्च निकाला था.रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक से राजभवन तक मार्च किया था.इस मार्च के दौरान लाठीचार्ज में कुशवाहा घायल हो गए थे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पुलिस को जान बुझकर उकसाया गया था ताकि लाठीचार्ज हो और खबर बने.

Share This Article