गैंग-रेप के बाद छात्रा की गला रेत कर हत्या

City Post Live
मृतका के माता-पिता एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे.परिवार के घर में नहीं रहने के कारण  बच्ची  अपने सब्जी की फसल की रखवाली करने गई थी ,जहाँ उसके साथ बलात्कार हो गया . जहां अपराधियों ने शाम ढलते ही उसे अपने हवस का शिकार बनाने के बाद  धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

सिटीपोस्टलाईव:औरंगाबाद जिले के ओबरा थाणे के विशुनपुरा गावं से एक 10 वीं कक्षा की छात्र के साथ बलात्कार के बाद तेज धारदार हथियार से उसे काटकर मौत की नींद सुला दी.बलात्कार के बाद हत्या के इस मामले से ईलाके में सनसनी फ़ैल गई है.छात्र के परिजनों के अनुसार वह खेत में शब्जी देखने गयी थी ,जब  गुंडों ने उसे अपने हवास का शिकार बनाया . पुलिस ने बारा व विशुनपुर गांव के बीच बधार से उक्त नाबालिग बच्ची के शव के साथ  एक धारदार हथियार व पानी का बोतल बरामद किया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका के परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के माता-पिता एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे.परिवार के घर में नहीं रहने के कारण  बच्ची  अपने सब्जी की फसल की रखवाली करने गई थी ,जहाँ उसके साथ बलात्कार हो गया . जहां अपराधियों ने शाम ढलते ही उसे अपने हवस का शिकार बनाने के बाद  धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. फिर अपराधियों ने अर्द्धनग्न अवस्था में खेत पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने क्षत-विक्षत व अर्द्धनग्न अवस्था में शव को देखकर गैंगरेप की आशंका जता रही है.

नाबालिग मृतका मैट्रिक की छात्रा .अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसका माेबाइल फोन गायब कर दिया है. पुलिस अब उस मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स निकालकर खंगालेगी.पुलिस का मानना है कि अपराधियों तक पहुंचने में यह मोबाइल बहुत मददगार साबित होगा .

Share This Article