STF ने कुख्यात जटहा और उसके भाई को किया गिरफ्तार, 10 से अधिक संगीन वारदातों में आरोपी

City Post Live - Desk

STF ने कुख्यात जटहा और उसके भाई को किया गिरफ्तार, 10 से अधिक संगीन वारदातों में आरोपी

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात जटहा और उसके भाई को नौबतपुर में गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार पुलिस की एसटीएफ ने इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जटहा का आतंक पटना के अलावा नौबतपुर समेत कई इलाकों में था. पुलिस ने उसके पास से चार पिस्टल भी बरामद किया है. जानाकारी के मुताबिक एसटीएफ और खगौल पुलिस ने जटहा और उसके भाई को खगौल थाना इलाके के रेलवे कॉलनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसका पीछा कोईलवर से ही कर रही थी. जटहा को पुलिस की एक टीम काफी दिनों से तलाश रही थी. जटहा 10 से अधिक संगीन वारदातों में आरोपी है. उससे पहले उसके पिता और दो भाई भी अपराधी रहे हैं. पुलिस के मुताबिक जटहा व्यवासायी वर्ग से नए तरीके से रंगदारी मांगता था. इसके लिए वो उन लोगों के पास हाथ में पिस्टल लिए तस्वीर भेजता था. पुलिस फिलहाल जटहा से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उसकी कई ऐसी तस्वीरें मिली है जिनमें वो हथियारों की नुमाईश करता दिख रहा है.

Share This Article