हाजीपुर ट्रेन हादसाः सीएम नीतीश ने जताया दुख, रेलमंत्री ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

City Post Live - Desk

हाजीपुर ट्रेन हादसाः सीएम नीतीश ने जताया दुख, रेलमंत्री ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सिटी पोस्ट लाइवः जोगवनी से दिल्ली के आनंद बिहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर के सहदेई के पास आज दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है। मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला अब पहुंच चुका है। राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर  लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा नुक्सान एसी बोगियों को पहुंचा है। दुर्घटनाग्रस्त सीमांचल एक्सप्रेस में अब भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें ट्रेन का कांच फोड़ कर निकाला जा रहा है। मौके पर पूर्व मध्य रेल के जीएम और सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम पहुंचे हैं।

इस घटना पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दुःख जताया है। साथ ही कहा है कि प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि मौके पर राहत और बचाव दल के कर्मी पहुंच चुके हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222

Share This Article