हाजीपुर में भीषण ट्रेन हादसाः सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरी, 6 लोगों की मौत
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के हाजीपुर से भीषण ट्रेन हादसे की खबर है। यह हादसा इतना भीषण है कि अब तक छः लोगों की मौत हो चुकी है और अंदेशा जताया जा रहा है कि मरने वालों के आंकड़े बढ़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार के वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग के पास सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें 6 यात्रियों की मौत की खबर है,
वहीं कई यात्री घायल हैं।ट्रेन जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार जा रही थी। ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। ट्रेन के एसी के तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।