मांगे पूरी नहीं हुई तो ड्यूटी बहिष्कार के साथ चक्का जाम करेंगे होमगार्ड
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बिरसा चौक के समीप तीन सूत्री मांगों को लेकर 16वें दिन शनिवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि छह फरवरी तक तीन सूत्री मांगों का समाधान नहीं होता है, तो 7 फरवरी को धरना स्थल पर सभी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक की जाएगी। इसके बाद ड्यूटी बहिष्कार के साथ ही चक्का जाम का निर्णय लिया जाएगा । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने बताया कि इस बैठक में झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन एवं झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ एकजुट होकर होमगार्ड जवानों के मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को हटिया विधायक नवीन जयसवाल और कांके विधायक जीतू चरण राम के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया था ।
Comments are closed.