जेडीयू के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस में शामिल होने का किया ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार को झटका लगा है। जेडीयू के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ऋषि मिश्रा ने कहा कि वे आज ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। उन्होंने कहा, “जेडीयू में काम करने में मुझे परेशानी हो रही है। पिछला चुनाव मैंने बीजेपी के खिलाफ लड़ा था। मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया था। अब में अपने मतदाताओं को क्या जवाब दूंगा। मुझे नीतीश जी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं बीजेपी के साथ काम नहीं कर सकता। मैं आज ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करूंगा।”
Rishi Mishra, JDU MLC and ex-MLA: Was getting very difficult to work in JDU.Last election I fought against BJP, people of my constituency voted aganist BJP. So now how will I answer my voters? I don't have issues with Nitish ji but can't work with BJP. Will join Congress today pic.twitter.com/sIE65wv6Bd
— ANI (@ANI) February 2, 2019