बजट को कांग्रेस ने बताया चुनावी तो RJD बोली किसानों और नौजवानों को छला गया

City Post Live

बजट को कांग्रेस ने बताया चुनावी तो RJD बोली किसानों और नौजवानों को छला गया

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश हो गया है. चुनावी साल है ,इसलिए बजट में चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई लोक लुभावन घोषणाएं की गई हैं. सताधारी दल इसे आम लोगों का सबसे बढ़िया बजट, युवाओं के लिए रोजगारपरक बजट बता रहा है .वहीँ विपक्ष इसे चुनावी बजट बता रहा है. केंद्रीय बजट पेश होने के साथ ही बिहार में विपक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. कांग्रेस ने जहां इसे चुनावी बजट कहा है, वहीं आरजेडी ने इसे हकीकत से परे करार दिया है. दोनों दलों ने कहा है कि केंद्रीय बजट में सिर्फ घोषणाएं की गई हैं, लेकिन उसे पूरा करने का रोई रोड मैप नहीं बताया गया है. जाहिर ये भी महज हवा-हवाई साबित होने वाली है.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्र ने इसे चुनावी बजट करार देते हुए कहा, यह बजट सिर्फ घोषणाओं भरा  है. चुनाव देखकर घोषणाएं की गई हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब पर कहा कि जब 8 लाख वाले को पिछड़ा समझा फिर इन्कमटैक्स में 5 लाख की ही छूट क्यों. साथ ही किसानों को भी सिर्फ सब्जबाग दिखाए गए हैं.गौरतलब है कि इस बजट में किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों का विशेष ध्यान रखा गया है.इनकम टैक्स के स्लैब को ढाई लाख से बढाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है .किसानों के खाते में हर साल 7 हजार रुपये दिए जाने का एलान हुआ है.बुजुर्ग लोगों के लिए पेंशन योजना शुरू हुआ है.

Share This Article