‘जार्ज साहब’ की यादों को आंखो में कैद नहीं रख सके सीएम, मीडिया के सामने रो पड़े

City Post Live - Desk

‘जार्ज साहब’ की यादों को आंखो में कैद नहीं रख सके सीएम, मीडिया के सामने रो पड़े

सिटी पोस्ट लाइवः प्रखर समाजवादी नेता समता पार्टी के संस्थापक और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिस के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। राजनीति जगत शोक में डूबा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बतायी है। सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है।़ सीएम नीतीश कुमार जार्ज फर्नाडिस के निधन के दुख और उनसे जुड़ी यादों को आंखो में कैद नहीं रख सके। दर्द जब फूटा तो सीएम फूट-फूटकर रो पड़े। जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया.

शोक सभा में शामिल होने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. शोक सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जॉर्ज फर्नांडिस के साथ बिताये वक्त को बताते-बताते भावुक हो गये. इस दौरान नीतीश कुमार के आंखों से आंसू भी निकल गये. मुख्यमंत्री ने फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुये कहा है कि उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है.

Share This Article