सिटी पोस्ट लाइव : जमुई जिले में “स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई” अभियान के प्रचार प्रसार हेतु बनाये गये नोटबुक पर छपी तस्वीर में पाकिस्तानी लड़की का फोटो, जो पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर बना रही है, इस पर बिहार सरकार हरकत में आई है. मामला प्रकाश में आने के बाद ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये इस सम्पूर्ण मामले की जॉच हेतु जिलाधिकारी जमुई को निर्देष दिया है.
बता दें कि जमुई में बीते महीने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर पांच हजार नोटबुक की छपाई हुई थी, जिनमें से अधिकांश का जिले के कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में वितरण कराया गया है. ‘स्वच्छ जमुई, स्वस्थ जमुई’ अभियान की नोटबुक के प्रथम पेज पर एक बच्ची की तस्वीर प्रकाशित की गई है. इस तस्वीर में बच्ची पेंटिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तानी झंडा बना रही है. आरोप है कि जिस बच्ची की तस्वीर प्रकाशित की गई, वह पाकिस्तान की रहने वाली है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विवाद प्रारंभ हो गया. अब सीएम नीतीश ने भी इस चुक को मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं.