IRCTC SCAM : लालू यादव और फैमिली को दिल्ली की कोर्ट से मिली नियमित जमानत

City Post Live

IRCTC SCAM : लालू यादव और फैमिली को दिल्ली की कोर्ट से मिली नियमित जमानत

सिटी पोस्ट लाइव : RJD अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार के लिए बड़ी राहत वाली खबर है. आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े दो मामलों में दिल्ली की एक अदालत ने आज लालू यादव, तेजस्वी यादव और राबडी देबी को नियमित जमानत दे दी है. गौरतलब है कि शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की अंतरिम जमानत अवधि 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी थी. आज उनकी नियमित जमानत पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दायर दोनों मामलों में लालू यादव, राबडी देबी और तेजस्वी यादव को नियमित जमानत दे दी है.

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में विशेष न्यायाधीश अरूण भारद्वाज ने प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव की अंतरिम जमानत अवधि भी 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी थी. लालू प्रसाद और अन्य लोगों की नियमित जमानत याचिका पर आज फैसला आ गया है.अब चुनाव तक राबडी देबी और तेजस्वी यादव निश्चिन्त होकर चुनाव की तैयारी कर पायेगें. गौरतलब है कि लालू यादव, राबडी देबी और तेजस्वी यादव के खिलाफ रेलवे के दो होटल की देखरेख का काम निजी फर्मों को सौंपने में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा था.

तेजस्वी यादव ने कोर्ट के फैसले पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों के पीछे CBI और ED को लगा देती है. रेलवे टेंडर घोटाले में किस तरह से उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाया गया, इसका खुलासा CBI के पूर्व डायरेक्टर अलोक वर्मा भी कर चुके हैं.तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के ईशारे पर उनके खिलाफ फर्जी मुक़दमे किये गए ताकि नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़ने और BJP के साथ जाने को जायज ठहरा सकें.

Share This Article