प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ने लोगों के दिल को छुआ : भाजपा

City Post Live

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात ने लोगों के दिल को छुआ : भाजपा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को झारखंड के लोंगो का भारी समर्थन मिला। राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित राज्य के भाजपा नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में राज्य के कई बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को लोगों ने सुना | शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे भारत की विकास यात्रा की गति बढ़ी है। मोदी देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं । सोशल मीडिया पर भी वे बेहद लोकप्रिय हैं और सबसे ज्यादा फॉलो किये जानें वाले नेताओं में शामिल हैं । सोशल मीडिया के साथ-साथ नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के माध्यम से भी लोगों के साथ जुड़े रहते हैं । शुक्ल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भी भारत का सम्मान बढ़ा है। लगभग एक मान्यता सब भूल चुके थे कि 21वीं सदी हिंदुस्तान की सदी है, मगर आज दुनिया में कही भी किसी से पूछे तो लोग स्वीकारते हैं कि मोदी के नेतृत्व में 21वीं सदी हिंदुस्तान की सदी है। उन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात को पूरी तरह हृदयस्पर्शी बताया और कहा कि इससे युवा वर्ग में और उत्साह तथा प्रेरणा जगी है, हमारी दो-तिहाई जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है। वे अपनी असाधारण प्रतिभा और कौशल से अपना ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रौशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में युवा वर्ग की भारी उपस्थिति, नए भारत और न्यू झारखंड के सपने को साकार करेंगी । राज्य के सभी क्षेत्रों में आज प्रधानमंत्री के मन की बात को आम लोगों के साथ-साथ युवाओं ने पूरे ध्यान से सुना तथा प्रधानमंत्री के योगदान की सराहना करते हुए ऐतिहासिक बताया।

Share This Article