पाकुड़िया थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: गत 20 जनवरी को पाकुड़िया थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है । साथ ही इस कांड में संलिप्त चार में से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है । यह जानकारी रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी सुनील भास्कर ने दी । उन्होंने बताया कि डीएसपी महेशपुर शशि प्रकाश के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने संदेह के आधार पर महेशपुर थाना क्षेत्र के डुमरघट्टी गाँव के शिवलाल टुडू को उठाया था । पूछताछ के दौरान उसने न सिर्फ अपनी संलिप्तता स्वीकार की बल्कि उक्त कांड में शामिल अन्य तीन साथियों के नाम भी बताये । उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने उसी गाँव के सुंदर हेम्बरम को भी गिरफ्तार किया है । उसके पास से पुलिस ने लूट का मोबाइल फोन भी बरामद किया है । उल्लेखनीय है कि गत 20 जनवरी की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी नागेश्वर वर्मा से तालवा- धोवाडांगा के बीच पांच सौ ग्राम चांदी, एक भरी सोना के अलावा नकद 20 हजार रुपये लूटे गए थे । वर्मा की लिखित शिकायत के मद्देनजर डीएसपी महेशपुर शशिप्रकाश के नेतृत्व में एक जांच टीम बनायी गई थी । टीम ने संदेह के आधार पर महेशपुर थाना क्षेत्र के डुमरघट्टी गाँव के शिवलाल टुडू को उठाया था । पूछताछ के दौरान उसने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य तीन साथियों के नाम बताये । पुलिस ने शिवलाल टुडू के बयान पर छापामारी कर उसी के गांव के सुंदर हेम्बरम को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया । उसने बताया कि उन दोनों के अलावा दुमका जिले के दो और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है । एसपी ने बताया कि सुंदर हेम्बरम वर्ष 2015 में अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में हुई उग्रवादी घटनाओं के साथ ही वर्ष 2016 में हिरणपुर पेट्रोल पंप लूटकांड में भी शामिल था ।