उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने लोगों को मतदान का हिस्सा बनने के लिए शपथ दिलायी

City Post Live

उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने लोगों को मतदान का हिस्सा बनने के लिए शपथ दिलायी

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेदिनीनगर नगर निगम में उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने लोगों को मतदान का हिस्सा बनने के लिए शपथ दिलायी। उपायुक्त ने कहा कि कल्याणकारी राज स्थापित करने का मूल आधार है निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन। इसके लिए सभी मतदाताओं के लिए जरूरी है कि वे मतदान प्रक्रिया में भाग लें तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ना है।

Share This Article