एसीसी सीमेंट फैक्ट्री हादसा मामले में आश्रितों को नियोजन और मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी

City Post Live

एसीसी सीमेंट फैक्ट्री हादसा मामले में आश्रितों को नियोजन और मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी

सिटी पोस्ट लाइव धनबाद: सिंदरी थाना क्षेत्र के एसीसी सीमेंट फैक्ट्री हादसे में गुरुवार को तीन मजदूरों की मौत पर एसीसी प्रबंधन 11-13 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमत हो गया है। साथ ही आश्रितों को फैक्ट्री में स्थाई रूप से नियोजन देने का आश्वासन दिया गया है। बताया जाता है कि आश्रितों को मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मजदूर एसीसी फैक्ट्री के गेट को जाम कर वहां देर रात तक जमे रहे थे। शुक्रवार सुबह एसीसी प्रबंधन, मृतक के परिजनों एवं धनबाद एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी प्रमोद केसरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों के बीच घंटों बातें चली। इसमें मृतक के आश्रितों को नियोजन और मुआवजे की राशि देने पर सहमति बनी। धनबाद एसडीओ राज महेश्वरम ने बताया कि हादसे में मृतक के आश्रितों को 11 से 13 लाख रुपए की राशि मुआवजे के तौर पर एसीसी प्रबंधन द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा तीनों मृतकों के आश्रितों को कंपनी में स्थाई तौर पर नियोजन दिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम सिंदरी एसीसी फैक्ट्री में साइलो स्टोरेज टैंक की सफाई करने गए मजदूरों पर गर्म सीमेंट का ढेर गिर गया था जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

Share This Article