जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र में वृद्ध का सिर काट ले गए अपराधी
सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा: जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र के टिकरी गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक 60 वर्षीय बुजुर्ग डोमन मंडल का सिर काटकर अपराधी ले गए। जानकारी के अनुसार घटना करणु पंचायत के बेलटिकरी गांव में उस वक्त घटी जब तड़के सुबह लोग सोए हुए थे। मृतक के घर मेंं पत्नी के अलावा कोई नहीं था। घर के सभी दूसरे सदस्य बाहर गए हुए थे। घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चला है। सूचना के बाद महागामा के थाना प्रभारी पवन झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल एवं एसडीपीओ आरके मित्र महागामा थाना में कैंप किए हुए हैं।