जमशेदपुर में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर/रांची: जमशेदपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में परमजीत सिंह उर्फ बाबू सरदार, एन मुरली और विकास उर्फ मुदेया शामिल हैं। उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 10 गोलियां बरामद हुई हैं। सिटी एसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राखल मैदान जुगसलाई रेलवे फाटक के पास चार अपराध अवैध हथियार के साथ किसी की हत्या के लिए जमा हुए हैं। सूचना के बाद डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अपराधी भाग गया। छापेमारी टीम में कुमार गौरव, नित्यानंद माथुर, मोहन प्रसाद मेहता, अनुज महली, मिथिलेश कुमार महतो, साधु चरण सहित सशस्त्र बल शामिल थे।