रांची स्थित बिरसा मुण्डा विमानपत्तन के आसपास के 12 गांव होंगे विकसित
रांची स्थित बिरसा मुण्डा विमानपत्तन के आसपास के 12 गांव होंगे विकसित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची स्थित बिरसा मुण्डा विमानपत्तन के आसपास के 12 गांवों को विकसित करने के लिए एक एमओयू हस्ताक्षर किया गया जिसमे एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) का प्रतिनिधित्व निदेशक, बिरसा मुण्डा विमानपत्तन, राँची के द्वारा एवं राँची जिले का प्रतिनिधित्व उपायुक्त राँची के द्वारा किया गया। इसके अन्तर्गत निम्न गांवों का चयन किया गया है- हुंडरू छोटा घाघरा, हेथु, चंदगासी, चुरू लोधमा, करमटोली, कचेचोली, लटमा, नारिगुट्टू, खिजरी पोखरटोली एवं टोम्बागुट्टू। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 6,18,74,508 रुपये है और इसे 3 (तीन) वर्षो में लागू किया जायेगा। यूनाईटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यान्वयन प्राधिकरण होगा और गांवो को समग्र रूप से विकसित करेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में उस क्षेत्र से संबंधित कार्यकर्ताओं की क्षमता को मजबूत करने के साथ ही उनकी बुनियादी ढांचे को संशोधित करके मेडिकल क्लिनिक्स में उपलब्ध सेवाओं को बढ़ाया जायेगा। आवष्यक सेवाओं के साथ ही मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित की जाएगी। यह उद्देष्य राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को प्राप्त करने में प्रषासन की मदद करेगा। निम्न साक्षरता दर के साथ-साथ उच्च ड्रॉप आउट दर को ध्यान में रखते हुए षिक्षा क्षेत्र में हस्तक्षेप की आवष्यकता थी। इस परियोजना का उद्देष्य विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में सुधार एवं षिक्षको की क्षमता में सुधार करके मौजूदा अन्तर को दूर करना है। इसी तरह सामुदायिक अंतरिक्ष में प्रमुख हस्तक्षेप उचित ड्रेनेज सिस्टम के रूप में है। इसका उद्देष्य स्वास्थ्य परिणामों, कम संक्रामक रोगों और एक स्वस्थ समुदाय को बेहतर बनाना हैं स्वच्छ भारत मिषन के तहत परिकल्पित परिणामों को इस परियोजना के तहत शामिल किया जायेगा। युवाओं की राजगार क्षमता बढ़ाने के लिए इस परियोजना के तहत् व्यवसायिक प्रषिक्षण कार्यक्रम चलाए जायेगें। ग्रामीण आपदा प्रबन्धन योजना विकसित की जाएगी और ग्रामीणों के द्वारा प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने की क्षमता बढ़ाने के लिए सामुदायिक कार्य बल बनाया जाएगा। संक्षेप में इस परियोजना का उद्देष्य गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना है।