लापता परमेश्वर का शव नहर से मिला, एक गिरफ्तार

City Post Live

लापता परमेश्वर का शव नहर से मिला, एक गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची/देवघर: देवघर जिले के जसीडीह थाना अंतर्गत के कोड़ा डीह से 20 जनवरी से लापता परमेश्वर का शव बुधवार को पुनासी नहर से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पारिवारिक आपसी रंजिश में बच्चे की हत्या कर दी गयी है। बच्चे की हत्या करने वाला आरोपित मृतक का रिश्ते में फूफा बताया जाता है। पुलिस ने फूफा जितेन्द्र महथा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा भी कई रिश्तेदारों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जसीडीह पुलिस शव को सदर अस्पताल देवघर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे के परिजनों से आपसी दुश्मनी के कारण बच्चे को डंडे से पीटकर हत्या कर लाश को छुपाने की नीयत से नहर में फेंका गया था । फिलहाल सभी तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है। एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से 20 जनवरी को लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी थी। हमलोगों ने इसके लिए हैंडवील और प्रचार का भी सहारा लिया था। वही सुबह खबर मिली कि बच्चे की शव नहर में पड़ी हुई है । मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें फूफा ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली हैैै। मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है।

Share This Article