आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हंगामा, सीनेट की बैठक का छात्रसंघों ने किया विरोध, पुलिस ने भांजी लाठियां
सिटी पोस्ट लाइवः आरा में हंगामा हुआ है और हंगामा आरा के चर्चित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हुआ है। टेंट उखाड़ा गया है और कुर्सियां फेंकी गयी है। पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भी भांजी है। दरअसल वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक के दौरान छात्र संगठनो ने इस बैठक का विरोध किया। छात्र नेता हंगामे पर उतर आए और बैठक को बाधित करने के लिए स्थल पर लगे टेंट और कुर्सियों को फेंकने लगे। हालात बेकाबू हुए तो पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी। पुलिस और छात्रों के बीच हुए इस झड़प में कई छात्र नेताओं को गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें इलाज के लिए साथियों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
हंगामा करने वाले छात्र नेता कई दलों से थे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी ने हंगामा किया. बुधवार को अहले सुबह से ही छात्र नेता भारी संख्या में गोलबंद होने लगे थे. वीकेएसयू कैम्पस में विज्ञान भवन में सीनेट की बैठक हो रही थी. एहतियात के तौर पर कैंपस में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.