JDU की बैठक के बाद केसी त्यागी ने कहा- फरवरी के अंत तक होगा उम्मीदवारों का चयन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में एक अणे मार्ग पर आज JDU के राष्ट्रिय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. चुनाव से पहले होनेवाली इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद JDU के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि फरवरी के अंत तक JDU उम्मीदवार का फैलसा कर लेगी. वहीं उन्होंने कहा कि जदयू नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करेगी. नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे.
JDU की बैठक के बाद केसी त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर सभी सवालों का जवाब फरवरी के अंत तक आ जायगा. उन्होंने आगे कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि JDU नागरिकता संशोधन बिल, असम का राज्यसभा में विरोध करेगी. त्यागी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस भी अंदर से इस बिल का सपोर्ट कर रही है. कांग्रेस ने लोकसभा में बिल का बायकॉट कर अप्रत्यक्ष समर्थन दिया. कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं और प्रशांत किशोर असम जाएँगे. वहां जा कर इस मामले पर सभी दलों से बात करेंगे.
गौरतलब है कि राजधानी पटना में एक अणे मार्ग पर आज JDU की हुई महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की. किस तरह से पार्टी को केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाना है और विपक्ष के आरोपों की काट करनी है, रणनीति बनी. इस बैठक में JDU के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हुए.