झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होमगार्ड जवानों का आमरण अनशन 21 से
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 21 जनवरी से होमगार्ड के जवान अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे। रविवार को एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि 17 जनवरी से झारखंड के होमगार्ड जवानों द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है । मुख्यमंत्री द्वारा होमगार्ड जवानों की तीन सूत्री मांगों के समाधान के लिए वार्ता के लिए नहीं बुलाये जाने के कारण 21 जनवरी से प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के साथ प्रदेश उपसचिव अजय प्रसाद एवं केंद्रीय सदस्य अंजना बाड़ा आमरण अनशन पर अनिश्चितकालीन के लिए बैठेंगे। प्रदेश संरक्षक सच्चिदानंद शर्मा ने कहां की जब तक झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों की तीन सूत्री मांगों का समाधान नहीं होता है तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन जारी रहेगा।
Comments are closed.