डीएसपी से लेकर आईजी रैंक के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, पुलिस मुख्यालय का आदेश
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अभी से तैयारी में जुट गई है. पुलिस मुख्यालय ने आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीएसपी से लेकर आईजी रैंक के सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार विशेष परिस्थिति में अब किसी भी अधिकारी को छुट्टी मिलेगी. DGP के एस द्विवेदी के अनुसार तत्काल प्रभाव से इस आदेश को लागू कर दिया गया है. अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने के पीछे लोकसभा चुनाव की तैयारियों का हवाला दिया गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार दौरे के बाद पुलिस मुख्यालय ने ये आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ साथ सूबे के डीएम-एसपी के साथ भी बैठक की थी. दोपहर बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक और डीजीपी केएस द्विवेदी के साथ के साथ बैठक में चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और जरुरी निर्देश दिए. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिए.चुनाव आयुक्त के साथ बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय का यह बड़ा आदेश आया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर बिहार दौरे पर पटना आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को पटना पहुंचते ही राज्य में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक में डीजीपी केएस द्विवेदी और एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसके बाद राजनीतिक दलों के नुमाइंदों से मुलाकात कर उनकी राय जानी.