देश विरोधी नारों से जुड़े मामलों में दायर चार्जशीट पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू में कथित देश विरोधी नारों से जुड़े मामलों में दायर चार्जशीट को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार लगी है. शनिवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को चार्जशीट दाखिल करने में प्रक्रिया का पालन न करने पर लताड़ लगाते हुए पूछा कि इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले दिल्ली सरकार से इजाजत क्यों नहीं ली गई? क्या आपके पास लीगल डिपार्टमेंट नहीं है? बता दें कि देशद्रोह के मामले में दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है और यह अनुमति दिल्ली सरकार का लॉ डिपार्टमेंट देता है.