वीडियो जारी कर बीजेपी ने यूपी से पूछा-‘जो पिता का नहीं हुआ, क्या आपका होगा?

City Post Live - Desk

वीडियो जारी कर बीजेपी ने यूपी से पूछा-‘जो पिता का नहीं हुआ, क्या आपका होगा?

सिटी पोस्ट लाइवः यूपी में सपा-बसपा की दोस्ती के बाद राजनीति में हलचल है और यह हलचल बीजेपी और एनडीए के अंदरखाने ज्यादा है। अब यूपी भाजपा ने एक वीडियो जारी कर यूपी की जनता से पूछा है कि जो व्यक्ति अपने पिता का नहीं हुआ क्या वो आपका होगा? जाहिर तौर पर निशाना अखिलेश यादव पर है। इस वीडियों में अखिलेश यादव पर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सरेआम बेइज्जत करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि अपने पिता मुलायम सिंह यादव को सरेआम बेईज्जत करने वाले अखिलेश यादव के लिए मायावती की इज्जत उनकी इज्जत हो जाती है। वीडियो की अंत में एक सवाल छोड़ दिया गया है कि मौकापरस्त सरकार या विकास की सरकार? जाहिर तौर पर यूपी भाजपा ने अपना मुद्दा बता दिया है। मुद्दा विकास का होगा और निशाने पर इसी तरह मायावती और अखिलेश यादव होंगे।

यूपी में बाजी कौन मारेगा यह तो 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद हीं पता चलेगा लेकिन इस मायावती और अखिलेश यादव की दोस्ती बीजेपी की राह मुश्किल करेगी इसका अंदेशा जरूर है क्योंकि पहले जब ये दोनो दल साथ आए तो सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी चुनाव हार गयी। दोनो दलों को इस जीत से हौसला मिला तो 2019 से पहले सपा-बसपा ने दोस्ती का औपचारिक एलान कर दिया। सपा-बसपा की दोस्ती पर बीजेपी लगातार हमलावर है और यूपी भाजपा का यह ताजा वीडियो इसी हमले की वानगी है।

TAGGED:
Share This Article