शत्रु का स्मृति ईरानी पर तंज,कहा -” टीवी एक्ट्रेस को HRD मंत्री बनाना था तो हम क्या बुरे थे”

City Post Live - Desk

शत्रुघ्न सिन्हा का स्मृति ईरानी पर तंज,कहा -” टीवी एक्ट्रेस को HRD मंत्री बनाना था तो हम क्या बुरे थे”

सिटी पोस्ट लाइव – हाल के दिनों में बीजेपी के रियल शत्रु साबित हो रहे शत्रुध्न सिन्हा का दर्द आखिरकार उनकी जुबां पर आ हीं गया. सिन्हा नें दर्द-ए-बयां करते हुए कहा कि अगर किसी टीवी एक्ट्रेस को मानव संसाधन मंत्री बनाना था तो हम क्या बुरे थे .जाहिर तौर पर तंज स्मृति इरानी पर था और निशाना पीएम मोदी पर था  .

 

एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा से जब केंद्रीय मंत्री न बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, लेकिन क्या किसी टेलीविजन एक्ट्रेस को सीधे मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दे देना कहां तक उचित है?’ शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके साथ ही बीजेपी को अपनी पार्टी बताते हुए कहा कि उन्होंने कभी पार्टी के खिलाफ नहीं बोला, अब भी पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं, बल्कि पार्टी को आइना दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सच बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले भी मोदी सरकार पर प्रहार करते रहे हैं. इससे पहले बीते शुक्रवार को भी उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर 10 फीसदी आरक्षण, सीबीआई मामले और विपक्षी नेताओं खासतौर पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद के खिलाफ ‘प्रतिशोध की राजनीति’ को लेकर हमला बोला था.

अभिनेता से राजनीतिक नेता बने सिन्हा ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना अपने अंदाज में ‘सर’ शब्द का इस्तेमाल किया और लिखा, ‘बधाई हो सर, आपकी मंशा की काफी सराहना किए जाने की जरूरत है और इस बात से पूरा विपक्ष भी सहमत होगा, भले ही कुछ संशयों के साथ. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. उम्मीद और प्रार्थना की जानी चाहिए कि यह विभिन्न विधानसभा और न्यायिक जांच निकल जाएगा.’ गौरतलब है कि बीजेपी से शत्रुघ्न सिन्हा मंत्री न बनाए जाने को लेकर काफी समय से नाराज चल रहे हैं. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इस बार चुनाव अपनी पार्टी के सिम्बल पर न लड़कर बल्कि कांग्रेस या राजद की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. वे कई बार इन दोनों पार्टी से अपनी नजदीकियां भी जाहिर कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार का बड़ा खुलासा,बताया प्रशांत किशोर को किसके कहने पर बनाया JDU उपाध्‍यक्ष

Share This Article