कांग्रेस ने 67 वर्षो तक सिर्फ वोटर बनाया, देश की जनता बनने नहीं दिया : मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद स्थित गोल्फ ग्राउंड में मंगलवार को सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे। वहां उन्होंने 101 जोडी को आशीर्वाद देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिए कामना की । उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबके के लोग के बच्चों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सच्ची सेवा है । इस दौरान कोयलांचल के लिए कई घोषणाएं की । मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ का नारा सुनने को मिलता है । लेकिन चुनाव जितने के बाद 67 वर्षो तक उसने अमीरों का साथ दिया। सड़क , बिजली, पानी की समस्या को दूर करने का वायदा किया । डीएमएफटी फण्ड की राशि से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिये इस्तेमाल करने के लिए मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व विधायकों की सराहना की । जबकि 248 करोड़ की लागत से धनबाद को 15 दिनों के भितर केबिनेट के माध्यम से फ्लाईओवर की स्वीकृति देने की भी घोषणा की। उन्होंने पीपीपी मोड़ पर हॉस्पिटल के लिये जमीन देने की घोषणा की । मुख्यमंत्री रघुवर ने कहा कि मुसलमानों को ठगने का काम कांग्रेस ने किया है । कांग्रेस ने 67 वर्षो तक लोगों को सिर्फ वोटर बनाया देश की जनता बनने नहीं दिया । नरेंद्र मोदी सरकार ने सबको पीएम आवास, उज्ज्वला योजना और एसबीएम के लिए हिन्दू मुस्लिम को समान मौके दिया। उन्होंने सर्व धर्म सामूहिक विवाह अयोजित करने वाले को पर जोड़ा 2 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की बात कही । बोकारो के बाद धनबाद को एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी । मुख्यमंत्री ने कहा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करवाना दहेज प्रथा को जड़ से नष्ट करने के लिए उठाया गया साहसिक कदम है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत बेटी के जन्म होने पर मां के खाते में 5 हजार रुपये देगी । पहली कक्षा में जाते हीं 5 हजार , पांचवी क्लास में 5 हजार , आठवी कक्षा में 5 हजार और दसवीं कक्षा पास करते हीं 10 हजार रुपये और 18 वर्ष की उम्र के बाद विवाह होने पर 30 हजार रुपये सरकार देगी । कम उम्र में शादी से बचने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने चुरुरिया पंचायत निवासी मागाराम दां को उनके असाध्य बीमारी कैंसर के इलाज के लिए तीस हजार रूपये भी दिये।