सिटीपोस्टलाईव : बिहार और देश की जनता कृपया ध्यान दें, बिहार के अफवाह मंत्री की बातों पर ध्यान न दें नहीं तो कभी भी आपका हार्टफेल हो जाएगा “जी हाँ, ये अपाल जनता से सिटीपोस्टलाईव.कॉम कर रहा है. बिहार के अफवाही मंत्री दिनेशचंद्र यादव ने मोतिहारी बस दुर्घटना के बारे में जिस तरह से 27 लोगों के मरने की अफवाह को खबर खबर बनाकर फैला दिया, बस में सवार लोगों के परिजनों की साँसें थम गई. उन्हें लगा उनका बेटा, उनका पति हमेशा के लिए उनसे दूर हो गया. गनीमत है कि अभीतक उनके अफवाह से किसी परिजन के दिल का दौरा पड़ने या मरने की खबर नहीं आई है.
#WATCH: On yesterday's #Motihari bus accident, #Bihar Disaster Management Minister Dinesh Chandra Yadav says, 'The information of deaths was wrong. Yes I said 27 people have died, it was based on info from local sources, but I also said that only final report will be considered' pic.twitter.com/SAeEVQ3s6p
— ANI (@ANI) May 4, 2018
आम जनता और मिद्या की कौन कहे,खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने अफवाह मंत्री के द्वारा फैलाए गए अफवाह के झांसे में आ गए और शोक संवेदना तक व्यक्त कर दी. विपक्ष ने अफवाह मंत्री के अफवाह के सहारे सरकार पर हमला शुरू कर दिया .अब सवाल ये उठता है कि अबतक तो सररती तत्वों और कुछ मीडियाकर्मियों के ऊपर ही अफवाह फैलाने का आरोप लगता रहता है. लेकिन अब जब खुद अफवाही मंत्री अफवाह फैलाने लगे हैं,तो उन्हें कौन रोकेगा.
सारे डॉट.कॉम और खबरिया चैनलों पर दिनभर 27 लोगों के बस दुर्घटना में मरने की खबर चलती रही .केवल सिटीपोस्ट अपनी इस खबर के साथ शुरू से अंत तक टिका रहा कि इस बस हादसे में कोई मौत नहीं हुई है .मरने की खबर सत्य पर आधारित नहीं है,महज अफवाह है जिसे खुद बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री ने हवा दे दी है.जबी खुद मुख्यमंत्री शोक संवेदना व्यक्त कर रहा हो, आपदा प्रबंधन मंत्री 27 लोगों के मरने की पुष्टि कर रहा हो, इस खबर के साथ देर तक टिके रहना आसान काम नहीं था सिटीपोस्टलाइव.कॉम के लिए कि “ नहीं मरा कोई इस हादसे में “.