मंदिर समिति की मांग पर 24 घंटे में रेल प्रशासन ने विचार नहीं किया तो 16 की बैठक में तय होगी आगे की रणनीति
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के विवाद को लेकर मुन्ना कच्छप की अध्यक्षता में आज रविवार को बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल को अधिकृत किया गया जो मंदिर मुद्दे पर आगे कि रणनीति तय करेगी। आज कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 घंटे के अंदर अगर रांची रेल प्रशासन मंदिर समिति कि मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करता है तो 16 जनवरी को रांची के सभी धार्मिक संगठनों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय कि जाएगी। बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि रांची रेल प्रशासन के साथ अगर सम्माजनक समझौता नहीं हुआ तो हनुमान मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर मुनचुन राय ने कहा कि रांची रेल प्रशासन कोर्ट की आड़ में ज़बरन हनुमान मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास कर रहा है। बेहद छोटी सी जगह में हनुमान जी कि प्रतिमा को जल्दबाज़ी में स्थापित किया जा रहा है। यह बिल्कुल अनुचित है। यह किसी को स्वीकार्य नहीं है। सभी हनुमान भक्तों में इसे लेकर आक्रोश है। बैठक में मुख्य रूप से रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा के अलावा जनार्दन साह, मदन केशरी, रवि प्रकाश टुन्ना, मुन्ना कच्छप, राजू पांडेय, मुन्ना ठाकुर, रवि सिंह, नितेश कुमार, शुभम सिंह, पप्पू सिंह, मुकेश सिंह, राहुल शर्मा, जितेंद्र सिंह सहित टेम्पो यूनियन और रिक्शा यूनियन के लोग उपस्थित थे।