नीट की परीक्षा के लिए बिहार में 47 केंद्र

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को आयोजित होनेवाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 भाग लेने वाले  21,000 परीक्षार्थियों के लिए 47 केंद्र बनाए गए हैं. पटना में 32 तथा गया में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र पर तय ड्रेस कोड का ध्यान रखना होगा नहीं तो वो परीशा में नहीं बैठ पायेगें .अगर कोई परीक्षार्थी केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल लेक्रर घुस गया तो उसे निष्काषित किया जा सकता है. ब्लूटूथ डिवाइस पर नजर रखने के लिए केंद्रों पर टॉर्च की व्यवस्था की गई है. नीट के लिए सीबीएसई ने छात्रों के लिए हल्के रंग के कपड़े जैसे जींस, पैंट, छोटे बटन या आधा बाजू वाली कमीज, चप्पल या सैंडल का  ड्रेस कोड जारी किया है. पूरे बाजू की कमीज, घड़ी, कुर्ता, पायजामा तथा जूते को पहनने पर रोक रहेगी. छात्राओं को बुर्का, साड़ी, हेयर क्लिप, रिंग, चेन, चूड़िया, नेकलेस आदि पहनकर नहीं आने देने की सलाह जारी की गई है. शादीशुदा छात्राएं चूड़ी और मंगलसूत्र पहन सकती हैं.

Share This Article