तेजप्रताप के तलाक पर टली सुनवाई, जज के तबादले के बाद नये जज ने नहीं दिया है योगदान

City Post Live - Desk

तेजप्रताप के तलाक पर टली सुनवाई, जज के तबादले के बाद नये जज ने नहीं दिया है योगदान

सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की जो अर्जी पटना के फैमिली कोर्ट में दाखिल की है उसपर आज होने वाली सुनवाई टल गयी है। आज इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी थी और तेजप्रताप यादव की पत्नी को कोर्ट में अपना पक्ष रखना था। लेकिन पुराने जज के तबादले के बाद नये जज के योगदान नहीं देने की वजह से सुनवाई टल गयी। जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई कर रहे पटना के फैमिली कोर्ट के जज उमाशंकर द्विवेदी का खगड़िया तबादला हो गया है। उन्हें डिस्ट्रिक्ट जज बनाया गया है. जबकि, गया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण बिहारी पांडेय को पटना के फैमिली कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

इधर नए जज ने अब तक पदभार ग्रहण नहीं किया है। इसकी वजह से मंगलवार को मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। बता दें कि 30 नवंबर, 2018 को इस मामले की सुनवाई करते हुए तत्कालीन जज उमाशंकर द्विवेदी ने तेजप्रताप की पत्‍नी ऐश्वर्या राय को नोटिस जारी किया था और 8 जनवरी 2019 को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था।

Share This Article