आज सीटों के बटवारे को लेकर महागठबंधन की बैठक, सीटों पर आज फैसला संभव
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के सीटों के बटवारे को लेकर आज तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महा-गठबंधन के कोआर्डिनेशन कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इस बैठक में महा-गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होगें.इस बैठक में RJD ,CONGRESS ,HAM ,RLSP और VIP पार्टी के तमाम दिग्गज तो शामिल होगें. लेकिन आज की बैठक में बाम दल के नेता शामिल होगें या नहीं, तय नहीं हो पाया है. आज की बैठक में सीटों पर चर्चा होनी है. सभी घटक दल के नेता अपने अपने पहलवानों के नाम की सूची सामने रख सीटों पर दावा ठोकेगें.
सूत्रों के अनुसार कौन किस सीट से चुनाव लडेगा, उसके उम्मीदवारों के चुनाव जीतने के दमखम को ध्यान में रखते हुए फैसला होगा. लालू यादव ने ये साफ़ कर दिया है कि जिस सीट पर जिसका दावा है, उसे उम्मीदवारों का नाम बताना होगा. वगैर उम्मीदवार के किसी के दावे को इंटरटेन नहीं किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार लालू यादव के साथ बैठक में RLSP और हम पार्टी की सीटें लगभग तय हो गई हैं. कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है.लेकिन अभीतक जीतन राम मांझी और कांग्रेस के साथ कोई फाइनल बात नहीं हुई है.आज की बैठक में कांग्रेस की तरफ से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया जाएगा. कांग्रेस ने ईन सभी सीटों से लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम की सूची तैयार कर ली है. जीतन राम मांझी के पास भी पांच उम्मीदवारों के नाम की सूची तैयार है.
सूत्रों के अनुसार RLSP को बिहार में 4 और झारखण्ड की एक सीट मिल रहा है. VIP पार्टी के मुकेश सहनी ने चार सीटों की मांग की है. लेकिन दो सीटों पर सहमति बन चुकी है.लेकिन कांग्रेस और हम पार्टी को अभीतक कोई संकेत नहीं दिया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार RJD,VIP पार्टी के बीच कांग्रेस को सात से ज्यादा सीटें नहीं देने की सहमति बन गई है.कांग्रेस पिछले विधान सभा चुनाव में 42 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.उस हिसाब से उसकी दावेदारी केवल सात सीटों पर बनती है. हम पार्टी के नेता ब्रिष्ण पटेल कह चुके हैं कि कांग्रेस और RJD की जिम्मेवारी बनती है कि अपने सहयोगियों को सम्मानजनक सीटें दे क्योंकि किसी भी दल के उम्मीदवार की जीत से महा-गठबंधन की मजबूती सुनिश्चित होगी. जीतन राम मांझी की नाराजगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने यहाँ तक कह दिया है कि अगर उनकी पार्टी के चुनाव नहीं लड़ने से महागठबंधन को फायदा होता है, तो उसके लिए भी वो तैयार हैं. जाहिर है मांझी एक सीट से मानने वाले हैं नहीं.
सीटों के बटवारे को लेकर महागठबंधन में मचे घमाशान के बीच आज सोमवार यानी 7 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन की बैठक हो रही है.इस बैठक में महागठबंधन के सभी दल के प्रमुख नेता शामिल होगें और सीटों के बटवारे पर फैसला होगा.आपको बता दें कि हाल में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव, RLSP चीफ उपेन्द्र कुशवाहा और VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी.
शनिवार यानी 5 जनवरी को महागठबंधन में शामिल लोजद पार्टी के मुखिया शरद यादव और हम के जीतन राम मांझी ने भी लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अब यह बैठक बहुत अहम हो जाती है. आपको बता दें कि आज 7 जनवरी के शाम 6 बजे तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पर महागठबंधन के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक होगी.गौरतलब हो कि लालू यादव से मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा था कि सीट शेयरिंग पर लगभग सब कुछ फ़ाइनल हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा था कि खरमास बाद महागठबंधन के सभी दल एक साथ आ कर इसकी घोषणा करेंगे.