पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ नये साल के जश्न में शामिल हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास
पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ नये साल के जश्न में शामिल हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ नये साल के जश्न में शामिल हुए। मुख्यमंत्री जमशेदपुर के डिमना लेक में आयोजित वन भोज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े पार्टी नेता-कार्यकर्त्ता मौजूद थे। डिमना लेक में आयोजित वन भोज कार्यक्रम के पहले ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जहां किशोर कुमार, मुकेश , लता समेत अन्य पुराने गानों का लोगों ने लुत्फ उठाया। गीत-संगीत के बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री समेत अन्य पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11.30बजे डिमना लेक पहुंचे, तो पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार तरीके से अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने वनभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही आमजन और पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ मुलाकात भी की और उनकी समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आज देर शाम जमशेदपुर से वापस रांची लौट जाएंगे।