रितेश बने लोजद के जिला उपाध्यक्ष सह सोसल मीडिया प्रभारी
सिटी पोस्ट लाइव : युवाओं के बीच एक अलग और खास पहचान बनाने वाले और सदैव समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रितेश हन्नी वर्मा को लोजद ने सहरसा का पार्टी जिला उपाध्यक्ष सह सोसल मीडिया प्रभारी बनाया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लोजद के जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने इस बाबत जानकारी दी है.
श्री मुखिया ने रितेश हन्नी वर्मा को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष जताया है और कहा है कि उनके पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को असीम ऊर्जा मिलेगी. पार्टी को युवाओं के जोश और नई सोच की जरूरत है. धनिक लाल मुखिया ने आगे कहा है कि पार्टी के छोटे से लेकर सभी बड़े कार्यक्रमों की जानकारी सोसल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी श्री वर्मा की होगी. रितेश हन्नी वर्मा ने कहा कि लोजद ने उनपर भरोसा कर के जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है,वे भरोसे से कहीं ज्यादा कर के खुद को साबित करेंगे.लोजद के सुप्रीमों शरद यादव का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है.
उनके दादा जी विजय कुमार वर्मा लोजद के वरिष्ठ नेता और शरद जी के बेहद करीबी हैं. इसका लाभ भी उन्हें आगे की राजनीति में मिलेगा. श्री वर्मा के लोजद में मिले इस सम्मान से युवाओं में काफी हर्ष है. वैसे सभी वय के लोग अभी श्री वर्मा को बधाई और शुभकामना देने में जुटे हैं. अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि रितेश हन्नी वर्मा पार्टी हित में खुद को कितना झोंक पाते हैं और अपनी कैसी पहचान बना पाते हैं .
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें – कैट 2018 का रिजल्ट हुआ जारी,बिहार के किशन ने लहराया सफलता का परचम,मिला 99.99 परसेंटाइल