Vodafone का प्रीपेड ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर, मिलेगा 4G डाटा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 349 रुपये का नया पैक लॉन्च किया है। Vodafone के इस प्रीपेड पैक से रीचार्ज करवाने वाले यूजर को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा मिलेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इस टेलीकॉम कंपनी ने 569 रुपये का रीचार्ज पैक उतारा था। इसमें भी ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा दिया जाता है। हालांकि, दोनों प्लान में मुख्य अंतर वैधता का है। 569 रुपये वाले वोडाफोन प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है, जबकि लेटेस्ट 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा 349 रुपये वाले प्लान के तहत Vodafone के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल शामिल हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त होंगे। इन सबके अलावा यूजर हर दिन 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा पाएंगे। देखा जाए तो नया प्लान कंपनी के पुराने 348 रुपये वाले प्रीपेड पैक का नया अवतार है। अब इस प्लान में कंपनी की ओर से हर दिन 500 एमबी ज़्यादा डेटा दिया जा रहा है। इससे पहले Vodafone अपने सब्सक्राइबर को 348 रुपये में हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2.5 जीबी डेटा देती थी। इस रीचार्ज प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

वोडाफोन ने हाल ही में 569 रुपये का रीचार्ज पैक पेश किया था। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिन के लिए हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ वोडाफोन ने नया 511 रुपये वाला रीचार्ज पैक भी उतारा था। इसमें ग्राहकों को 84 दिनों तक हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है।

 

https://archive.citypostlive.com/another-stealthy-offer-for-airtel-more-than-1gb-of-data-per-day/

Share This Article