पाकुड़ : सीएम डाकिया योजना से महीनों से वंचित हैं पहाड़िया

City Post Live

पाकुड़ : सीएम डाकिया योजना से महीनों से वंचित हैं पहाड़िया

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: सीएम डाकिया योजना से वंचित लिट्टीपाड़ा प्रखंड के छोटा सुरजबेड़ा, कंचनगढ़ आदि गाँवों के आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय लोगों ने डीसी कुलदीप चौधरी से मिलकर शिकायत दर्ज करायी । डीसी ने मौके पर मौजूद बिंदा पहाड़िया, परमानंद मालतो, नोरेन नादो, माड़ी पहाड़िन, कबरा पहाड़िया आदि को शीघ्र ही समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य में मुख्यमंत्री डाकिया योजना की शुरुआत लिट्टीपाड़ा प्रखंड के इन्हीं कंचनगढ़ – छोटा सुरजबेड़ा गाँव से ही की थी । उस वक्त इस समुदाय के लोगों को लगा था कि मुख्यमंत्री ने प्रति माह हमारे घर तक निःशुल्क 35 किलोग्राम चावल पहुँचाने की व्यवस्था कर दी है । अब राशन डीलरों की मनमानी से निजात मिलेगी। लेकिन स्थिति यह है किजहाँ से इस योजना की शुरुआत की गई थी वहीं के लोग वंचित हो गए हैं । करमाटांड़ पंचायत की मुखिया माड़ी पहाड़िन तथा छोटा सुरजबेड़ा के ग्राम प्रधान निजरी पहाड़िया के नेतृत्व में तकरीबन पचास से ज्यादा लोगों ने डीसी कुलदीप चौधरी से मिलकर अपनी परेशानी बतायी । मुखिया माड़ी पहाड़िन ने बताया कि जब से चावल मिलने लगा तब से इलाके के लोगों का रोजगार के लिए पलायन काफी हद तक रूक गया था । लेकिन विगत तीन महीने से यहाँ के लोगों को कुछ भी नहीं मिल पा रहा है । एक तो कड़ाके की ठंढ उपर से चावल न मिलने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है । वहीं प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि गत सितम्बर महीने से ई – पाॅश मशीन से अनाज उठाव की समस्या खड़ी हो गई है । हालाँकि एकाध बार हमने मैनुअली भी इन्हें चावल मुहैया कराया है । साथ ही कहा कि आवंटन रहने के बावजूद ऑनलाइन प्रक्रिया बाधित होने के चलते परेशानी हो रही है । हमने इस संबंध में रांची स्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात की है । शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा ।

Share This Article